जयपुर। राजधानी जयपुर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के खिलाफ कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया है। साथ ही राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
एडवोकेट वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में वकील और आमजन ने अमीन कागजी की टिप्पणी का विरोध करते हुए यहां कागजी का पुतला फूंका। इससे पहले कलेक्ट्रेट सर्किल पर अमीन कागजी के पुतले की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। अंत में कार्रवाई के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दीया कुमारी प्रदेश की उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ उन बड़ी बहन समान है और हमारी बड़ी बहन पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमने निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र से मांग की है कि ऐसे विधायक पर कार्रवाई कर सदस्यता रद्द की जानी चाहिए अन्यथा यह चिनगारी बड़ा रूप लेगी और वह सभी एकजुट होकर अमीन कागजी के आवास का घेराव करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी ने दीया कुमारी को लेकर तंज कसते हुए बेचारी मैडम कहा था।