जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब बधाइयों, शुभकामनाओं और मेल मिलाप का दौर शुरू हो गया है। जयपुर स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जीते हुए सांसद प्रत्याशियों से मुलाकात की।
डोटासरा से मिलने वालों में नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव, टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद एवं विधायक हरीश चन्द्र मीना, सीकर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अमरा राम, श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप इंदौरा तथा करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद भजनलाल जाटव ने अपने क्षेत्रीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।