April 29, 2025, 2:01 pm
spot_imgspot_img

कॉर्पोरेट का विश्व कप सीजन 2 और जयपुर कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले आयोजित

जयपुर। बहुप्रतीक्षित कॉर्पोरेट का विश्व कप – सीजन 2 और जयपुर कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन 4 के फाइनल पीएस स्पोर्ट्स एरिना, मुहाना मंडी, जयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किए गया। दोनों फाइनल बड़े रोमांचक रहे। जिससे सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए एक अविस्मर्णीय माहौल बन गया। एचडीएफसी बैंक ने ड्यूश बैंक को हराकर कॉर्पोरेट का विश्व कप सीजन दो को जीता। मैन ऑफ द मैच जसमीत, फाइटर ऑफ द मैच वैभव माथुर,मैन ऑफ द टूर्नामेंट रवींद्र जांगिड़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विष्णु, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रवींद्र जांगिड़, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक निशांत शर्मा रहे और फेयर प्ले अवार्ड टीपी हरिकेंस को दिया गया।

इसी कड़ी में जयपुर कॉरपोरेट प्रीमियर लीग – सीजन 4 के फाइनल में प्लैटिनम कप एंटरप्रेन्योर्स ने बिगिगल्स को हराकर जीता, मैन ऑफ द मैच राहुल नायक और फाइटर ऑफ द मैच रविंद्र जांगिड़ रहे। गोल्ड कप में, द ब्लैक ईगल्स ने द वॉरियर्स को हराकर जीता, मैन ऑफ द मैच कमल भारद्वाज और फाइटर ऑफ द मैच गिरिराज रहे।

सिल्वर कप में, द चार्टर्ड इलेवन ने अल्फा वॉरियर्स को हराकर जीता, मैन ऑफ द मैच देवेंद्र ढाका और फाइटर ऑफ द मैच शशांक महर्षि रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गिरिराज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कुशल अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जयंत गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अभिषेक अग्रवाल और वृंदा क्रिकेट क्लब को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया।

फाइनल के अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान के प्रधान महालेखा परीक्षक सतीश गर्ग थे, साथ ही ड्यूश बैंक के निदेशक मोहम्मद रिजवान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री पंकज सिंह विशिष्ट अतिथि थे। जयपुर कॉरपोरेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीसीए) के संस्थापकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी टीमों, कॉर्पोरेट सदस्यों और प्रतिष्ठित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles