November 21, 2024, 12:49 pm
spot_imgspot_img

कोस्मो फाउन्डेशन ने बीएसएफ के साथ लॉन्च की मियावाकी वन पहल

गुरूग्राम। कोस्मो फर्स्ट की सीएसआर पहल कोस्मो फाउन्डेशन ने गुरूग्राम स्थित बीएसएफ परिसर में मियावाकी वृक्षारोपण अभियान का लॉन्च किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में फाउन्डेशन के प्रयासों में एक और उल्लेखनीय कदम है।

वृक्षारोपण अभियान का आयोजन 95 बटालियन बीएसएफ परिसर, भोंदसी, सोहना रोड़, गुरूग्राम, हरियाणा में हुआ। इस पहल के तहत 5500 वर्गमीटर क्षेत्रफल को कवर करते हुए प्रसिद्ध मियावाकी पद्धति से 15,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। इस पद्धति को घने, शहरी वनों के निर्माण के लिए जाना जाता है।

‘‘यह वृक्ष लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में कोस्मो फाउन्डेशन की सराहनीय पहल है। मेरा मानना है कि आज हम इन प्रयासों के साथ समाज पर गहरा प्रभाव उत्पन्न कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण स्थापित कर रहे हैं।’’ श्री दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा।

बीएसएफ के साथ इस वृक्षारोपण अभियान पर बात करते हुए अशोक जयपुरिया, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, कोस्मो फर्स्ट ने कहा, ‘‘कोस्मो फर्स्ट में हम अपने संचालन में स्थायित्व को प्राथमिकता देते हैं। हम नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करते हैं और इस क्षेत्र में अपनी क्षमता को 70 फीसदी तक बढ़ा रहे हैं।

इसके अलावा उत्पादों की दक्षता बढ़ाने, हानिकारक उत्सर्जन को कम करने तथा संचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता को अनुकूलित करने के हमारे प्रयास न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं बल्कि हमारे कारोबार को भी गति प्रदान करते हैं। इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से हमने पर्यावरण और जैव विविधता को सुरक्षित रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बना लिया है।’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles