जयपुर। एकादशी पर श्याम मंदिरों में दरबार सजाकर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में एकादशी अरदास कीर्तन किया गया। श्री श्याम प्रभु के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर महाआरती की गई। श्री श्याम मस्त परिवार सेवा समिति के सदस्यों ने श्याम प्रभु को भजनों से रिझाया। पुष्प और इत्र वर्षा के बीच शुरू हुआ भजनों का सिलसिला देर रात तक चला।
एक शाम पितृों के नाम में किया गुणगान- म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से शनिवार शाम को सेक्टर 113 स्थित श्याम पार्क में श्री श्याम एवं पितृ अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम प्रभु का दरबार सजाकर अनेक कलाकारों ने खाटूनरेश का गुणगान किया। गणेश वंदना और गुरु वंदना के बाद भजन गायकों ने श्राद्ध पक्ष में दिवंगत पितृों के निमित्त भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। इससे पूर्व शाम को श्री राधे रानी महिला मंडल की धार्मिक यात्रा सेक्टर 119, थड़ी मार्केट के वीर हनुमान मंदिर से गाजेबाजे के साथ श्री श्याम पार्क पहुंची।
यहां भी हुए आयोजन:
श्री खाटूश्यामजी परिवार संघ, मानसरोवर का दशम वार्षिकोत्सव विशाल भजन संध्या के साथ शनिवार को न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित महारानी महल में मनाया गया। श्याम प्रभु के दरबार में राज राठौड़, अमित नामा, मनोज पारीक, दिनेश गौत्तम, सोमेश जैन, कुमार नरेन्द्र ने श्याम प्रभु का भजनों से गुणगान किया। श्री श्याम सेवा परिवार विद्याधरनगर का श्री श्याम भजनामृत सत्संग शनिवार शाम को अंबावाड़ी शॉपिंग सेंटर स्थित हनुमान मंदिर में हुआ। अभय गुप्ता, सोमेश जैन, राज राठौड़ सहित अन्य भजन गायकों ने भजनों से दरबार में हाजिरी लगाई।
श्री शीश का दानी मित्र परिवार का प्रथम वार्षिकोत्सव शनिवार को व्यास कॉलोनी शास्त्रीनगर के श्री टीलेश्वर महादेव मंदिर में मनाया गया। खाटूनरेश के अत्यंत मनोहारी दरबार में तृप्ति लड्ढ़ा, मास्टर सोनू, राज राठौड़, सौरभ शर्मा, विकास सिंह एवं अन्य ने पुष्प-इत्र वर्षा के बीच हारे के सहारे का गुणगान किया। विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्रीश्याम मंदिर, वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित श्री श्याम मंदिर सहित जगतपुरा, झोटवाड़, मानसरोवर, शास्त्रीरगर, चौगान स्टेडियम स्थित श्याम मंदिरों में फूलों से मनोहारी झांकी सजाकर श्याम प्रभु का गुणगान किया गया।