जयपुर। क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से आयोजित क्रेडाई रियल एक्सपो का शुक्रवार को दूसरा दिन रहा। अपनों संग सपनों के घर की तलाश में बड़ी संख्या में लोग एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं। एक ही छत के नीचे मिल रहे ढेरों प्रॉपर्टी विकल्पों और बेस्ट डील्स ने प्रदेशवासियों को एक सहूलियत दी है कि वे पसंदीदा लोकेशन पर मनचाही सुविधाओं के साथ अपने बजट की प्रॉपर्टी देख सकते हैं। एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां 400 से अधिक प्रोजेक्ट डिस्प्ले किए गए हैं। मालवीय नगर विधानसभा विधायक कालीचरण सर्राफ ने भी एक्सपो विजिट किया।
क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो के मंच से हम सरकार के समक्ष यह मांग रखते हैं कि 50 लाख से कम कीमत के फ्लैट्स पर 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी की छूट को बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को कम दामों पर अच्छा घर देना ही हर बिल्डर का लक्ष्य होता है। कच्चे माल की कीमत और सर्किल रेट में 10 प्रतिशत के इजाफे समेत कई कारणों से प्रॉपर्टी के दाम बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रेरा के आने से उपभोक्ताओं की कानूनी अड़चन खत्म हो गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि डिमांड बढ़ रही है ऐसे में आने वाले समय में रियल एस्टेट सेक्टर में कीमतों 30 से 40 प्रतिशत की उछाल आने का अनुमान है।
क्रेडाई राजस्थान के सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सपो में प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी की बेस्ट डील्स मिल रही है। एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि प्रॉपर्टी लोन सुविधा के साथ बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एक्सपो को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे।
एक्सपो को-कन्वीनर अमित विजयवर्गीय ने बताया कि प्रोजेक्ट की ऑन साइट विजिटिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध रहेगी। सभी विजिटर्स के लिए लक्की ड्रॉ भी रहेगा। प्रतिदिन 100 विजिटर्स को निश्चित उपहार दिए जाएंगे। सांस्कृतिक गतिविधियां होने के साथ फूड स्टॉल्स भी लगायी गयी है।