जयपुर। क्रेडाई राजस्थान द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में आयोजित चार दिवसीय क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो 2025 रविवार को भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। रविवार को विजिटर्स की भारी भीड़ देखी गयी और लोगों ने बढ़-चढ़कर लकी ड्रॉ में भाग लिया। एक्सपो में 7,000 से अधिक विजिटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 67 ऑन द स्पॉट बुकिंग के ज़रिए 90 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी बेची गई।
25 लाख रुपए तक के कैश डिस्काउंट, लकी ड्रॉ और मल्टीस्टोरी फ्लैट्स, विला, फार्म हाउस, ओपन लैंड जैसे विकल्पों ने बायर्स को आकर्षित किया। एक्सपो में 50+ स्टॉल्स पर 400+ प्रॉपर्टी मॉडल्स प्रदर्शित किए गए थे, जिनमें नए ट्रेंड्स में शामिल टेक फ्रेंडली ऑटोमेशन फीचर्स वाले डेमो प्रोजेक्टस सबका ध्यान खींचने में सफल रहे। कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महासचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, कनविनयर गिर्राज अग्रवाल, को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता व अमित विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सेलिब्रिटीज़ की मौजूदगी ने बढ़ाया मान
एक्सपो में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डिप्टी सीएम डॉ.प्रेम चंद बैरवा, विधायक कालीचरण सराफ, विधायक बालमुकुंद महाराज, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, जयपुर की महापौर कुसुम यादव सहित कई गणमान्यजनों ने भाग लिया। मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिजनेस कोच सोनू शर्मा की उपस्थिति ने एक्सपो को और खास बना दिया। उन्होंने अपने जिंदगी के सच्चे अनुभवों से लोगों को रूबरू कराया। एक्सपो के जूरी मेंबर्स ने सभी स्टॉल्स का व्यक्तिगत अवलोकन किया और उन्हें बधाई दी।
भविष्य की ओर इशारा कर रहे हैं नए ट्रेंड्स
क्रेडाई राजस्थान के को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि हमने अपने प्रोजेक्टस में जयपुर की विरासत को बनाए रखते हुए उसे भव्यता देने की कोशिश की है। इस एक्सपो में देखा गया रुझान आने वाले समय में इको फ्रैंडली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स, स्मार्ट होम ऑटोमेशन, ग्रीन बिल्डिंग्स, वेलनेस सेंटर और सेल्फ-सस्टेनेबल डेवलपमेंट की बढ़ती मांग को दर्शाता है। आज की पीढ़ी सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि सुरक्षित, स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली की तलाश कर रही है, और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं। ये सभी हाईटेक सुविधाएं अब बजट सेगमेंट तक पहुंच रही हैं, ताकि हर वर्ग को बेहतर जीवनशैली मिल सके।
भविष्य की जरूरतों और बायर्स की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, एक्सपो के आयोजकों ने प्रॉपर्टी एक्सपो 2026 को और भी व्यापक और नवाचार से भरपूर रूप में प्रस्तुत करने का वादा किया। वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स तथा ईसीई एलिवेटर्स (बिरला ग्रुप) इस आयोजन के सहयोगी पार्टनर रहे।