जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) की टीम ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए डीएसटी टीम ने श्मशान घाट में डेरा डाला। नशे का सौदा करने आने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। गिरफ्तार इनामी बदमाश से शास्त्री नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हार्डकोर बदमाश विशाल तिवाड़ी उर्फ बिट्टू उर्फ इल्या (24) निवासी मूर्ति नगर शेखावत कॉलोनी करणी विहार को अरेस्ट किया गया है। वह पिछले 1 साल से फरार चल रहा था। डीसीपी (नॉर्थ) की ओर से बदमाश विशाल तिवाड़ी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इनामी बदमाश विशाल के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में 18 केस दर्ज हैं। डीएसटी पश्चिम के हेड कांस्टेबल मनेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कोमल सिंह व भरत सिंह को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश विशाल सिरसी रोड स्थित श्मशान घाट में नशे की डील करने के लिए कभी-कभार आता-जाता है।
मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम के तीनों पुलिसकर्मियों ने श्मशान घाट में डेरा डाला। टीम ने 4 दिन और रात तक श्मशान घाट में निगरानी रखने के लिए वहीं रहकर खाया-पीया। शुक्रवार रात इनामी बदमाश विशाल तिवाड़ी नशे का सौदा करने के लिए श्मशान घाट आया। तीनों पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाश को धर-दबोचा।
वांछित अपराधियों पर पांच-पांच सौ रुपये के इनाम की घोषणा
जयपुर पुलिस उपायुक्त कार्यालय (पश्चिम )की ओर से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे छह आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच सौ रुपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम)अमित कुमार ने बताया कि प्रमोद चोरासीया निवासी मुरलीपुरा,सतवीर निवासी वैशाली नगर ,सुल्तान बच्ची निवासी हरमाड़ा,सुरज निवासी सांभर जिला जयपुर,मोहम्मद हुसैन निवासी शास्त्री नगर और मुकेश कुमार निवासी गोठडा जिला झुंझुनू की सही सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को पांच-पांच सौ रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अन्तिम निर्णय पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर का होगा।