जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में ऑडी सवार बदमाशों ने स्कूटी पर जा रहे दो सगे भाई के साथ मारपीट कर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि करतारपुरा निवासी दो सगे भाई मनोज कुमार व आशीष 7 जुलाई को स्कूटी से इमली वाला फाटक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान इमली वाला फाटक पर एक ऑडी कार तेज गति में उनके पास आकर रुकी , जिसमें से चार युवक निकले । दोनो भाई के साथ मारपीट शुरु कर दी। राहगीरों ने दोनो भाईयों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने गाली –गलौच शुरु कर दी और मारपीट के दौरान बदमाशों ने उनकी जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए ।
वारदात को अंजाम देने के बाद ऑडी सवार बदमाश मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो भाईयों को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।