जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सदर, करधनी, सांगानेर सदर एवं खो नागोरियान थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है और आबकारी अधिनियम में पांच प्रकरण दर्ज कर एक महिला आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वहीं एक महिला आरोपी फरार हो गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध देशी शराब के 560 पव्वे, बीयर की 32 बोतल एवं बिक्री की राशि 15 हजार 456 बरामद किया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए मनीषा सांसी निवासी मेहन्दवास जिला टोंक हाल सांगानेर सदर जयपुर, मुकुन्द सिंह निवासी नासिरदा जिला टोंक हाल सांगानेर सदर जयपुर ,नेम सिंह निवासी कुचेरा जिला नागौर हाल करधनी और मोहम्मद सलीम निवासी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है और वहीं एक महिला मनीषा निवासी खो नागोरियान फरार हो गई। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध देशी शराब के अवैध देशी शराब के 560 पव्वे, बीयर की 32 बोतल एवं बिक्री की राशि 15 हजार 456 बरामद किये है।