जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा जयपुर के 296वें स्थापना दिवस के समापन की कड़ी में सोमवार को जलमहल की पाल पर भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि गुलाबी नगर जयपुर के स्थापना दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिए जलमहल की पाल पर शाम 6 बजे से 10 बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फैम बालीवुड सिंगर सवाई भट्ट संगीत की प्रस्तुतियों से समां बांधेगें ।
महापौर गुर्जर ने बताया कि समारोह में जयपुर सांसद, विधायक,उप महापौर सहित निगम के समस्त पाषर्द एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर निगम के अधिकारी कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहेगें ।
ReplyForward |