जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में कलर करने दौरान चोरी करने वाले शातिर चोर विनोद कुमार उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए गए रुपये भी बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित के खिलाफ हनुमानगढ़ टाउन में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जनवरी को घर में कलर करने दौरान चोरी करने वाले शातिर चोर विनोद कुमार उर्फ शेरा निवासी हनुमानगढ़ टाउन जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से चुराए गए रुपये भी जब्त किए है। आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ हनुमानगढ जिले में नौ मामले है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।