जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक छात्र को ठगी का शिकार बनाकर उसके खाते से 1.36 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार बस्सी निवासी रोशन लाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह एमएनआईटी में पढ़ता है। एक सोशल मीडिया एप के माध्यम से साइबर ठगों ने उसके खाते से 3000, 28660 और 105000 रुपए निकाल लिए। इस पर पीडित ने 1930 पर सूचना देकर खाते से अन्य फ्रॉड को रोक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जॉब के बहाने युवती से ठगे 80 हजार
सुभाष चौक थाना इलाके में जॉब के बहाने एक युवती से अस्सी हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार जोरावर सिंह गेट निवासी चेष्ठा सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने एक विज्ञापन देखकर जॉब के लिए सम्पर्क किया था। जॉब के लिए दिए गए नंबरों पर आरोपी ने उससे 80 हजार रुपए डलवा लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे जॉब पर नहीं लगाया। इस पर उसे ठगी का पता चला। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।