जयपुर। शहर में साइबर ठगों ने झांसे में महिला व पुरूष से करीब तीन लाख रुपए की ठगी कर डाली। सरस्वती नगर निवासी मुकेश मीणा ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके फोन पर किसी ने टेलीग्राम लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमें निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया गया।
इस पर पीडित ने लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमें कई बार में 107583 रुपए का निवेश कर दिया, लेकिन पीडित को लाभ नहीं दिया गया और लगातार उसे टारगेट पूरा करने के लिए और निवेश करने को कहा गया। इस पर ठगी का अहसास हुआ तो पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में शंकर विहार निवासी रमा शर्मा ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके पास किसी का कॉल आया। कॉल कर्ता ने स्वयं को बैंक से बताया और एसबीआई कार्ड पॉलिसी करवाने पर कई लाभ मिलने की बात कहीं। इस पर पीडित ने आरोपी के बताए अनुसार ऑनलाइन एक लाख रुपए का भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद जब उसने बैंक से सम्पर्क किया तो उसे ठगी का पता चला। इस पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।