जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में साइबर ठग ने पटवारी बनकर एक व्यक्ति से छह लाख रुपये की धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि साइबर ठग ने एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर पटवारी बनकर फोन किया और सरकारी योजना से जोड़ने की कहकर मैसेज लिंक पर धोखे से क्लिक करवा कर उसके खाते से छह लाख रूपये की नकदी निकाल ली। पीडित को ठगी का पता मोबाइल पर आए मैसेज से चला। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मीनावाला सिरसी रोड निवासी गोपाल सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके वॉट्सऐप पर किसान निधि योजना से जोड़ने के लिए मैसेज आया। मैसेज आने के कुछ देर बाद मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उनके गांव से पटवारी है और आपको किसान निधि योजना से जोड़ना है। इस योजना से जोड़ने के लिए मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करवाया।
इसके बाद बैंक खाते से 6 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक खाते से रुपए निकलने का मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडित को ठगी का पता चला। इस पर पीड़ित ने थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।