जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में डॉक्टर के मोबाइल को हैक कर मोटा निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने 32 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित डॉक्टर रुंगटा अस्पताल में कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रुंगटा अस्पताल निवासी दीपक बगानी ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसका मोबाइल हैक कर लिया और फिर उसके मोबाइल पर आदित्य बिडला एप डाउनलोड कर दिया। इसके बाद उसके वाट्सअप नम्बर पर मैसेज आने लगे। एप के माध्यम से निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया गया।
इसके बाद पीड़ित ने कई बार में करीब 29 लाख रुपए का निवेश कर दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने उसे कॉल किया और कहा कि तीन लाख और निवेश करने पर उसे रुपए वापस मिल सकते है। इस पर पीड़ित ने दूसरे बैंक खाते से तीन लाख रुपए और डाल दिए। इसके बाद भी पीड़ितों को रुपए नहीं मिले तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई गंगासहाय ने बताया कि रुंगटा अस्पताल के डॉक्टर से 32 लाख 98 हजार 331 रुपए की ठगी हुई है। साइबर ठगों ने सबसे पहले डॉक्टर को मोबाइल हैक किया और उसके मोबाइल पर एक एप डाउनलोड़ कर दिया। इसके बाद उसे व्हाट्सएप पर मेसेज भेज कर उसे ऐप के माध्यम से निवेश करने पर मोटा लाभांश का झांसा दिया। इसके बाद पीड़ित के खाते से रुपए निकाल लिए।
जॉब दिलाने के नाम से महिला से ठगे 9 लाख
बजाज नगर थाना इलाके में जॉब दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला से 9 लाख 25 हजार 430 रुपए ठग लिए। मामले की जांच थानाधिकारी ममता मीणा कर रही है। पुलिस के अनुसार आदर्श बाजार बरकत नगर निवासी तमन्ना भागतानी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास ऑनलाइन जॉब दिलाने को लेकर एक कॉल आया।
कॉल कर्ता ने जॉब सिक्योरिटी के नाम पर उससे रुपए डलवा लिए। आरोपी ने कई बार अलग-अलग बहाने से पीडिता ने रुपए डलवा लिए। ठगों ने जॉब का दिलाने का झांसा देकर महिला से कई बार में 9 लाख 25 हजार 430 रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।