जयपुर। शहर में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठगों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके खाते से करीब आठ लाख रुपए पार कर लिए। इस सम्बंध में एक मामला मालपुरा और दूसरा मुरलीपुरा थाने में दर्ज हुआ है।
राधा वल्लभ मार्ग निवासी रजनीश ने मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया कि साइबर ठगों ने झांसे में उसके खाते से 2.87 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। ठगी का पता पीडित को बैंक जाने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं आर्य नगर निवासी गौरव वर्धन ने मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसे नकली मोबाइल एप भेजा। एप के माध्यम से साइबर ठगों ने उसके खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीडित को बैंक से मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।