जयपुर। रामगंज थाना इलाके में साइबर ठगों ने युवक का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 58 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार फिश मार्केट लोहारों का खुर्रा निवासी अब्दुल रईस ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसका मोबाइल हैक कर लिया और फिर उसके खाते से 58 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को बैंक जाने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक को झांसा देकर बदमाश ले गया नगदी-एटीएम
एसएमएस थाना इलाके में एक बदमाश युवक को झांसा देकर उससे नगदी और एटीएम छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार राधा गोविंद सदन तालकटोरा निवासी मोहन लाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से नारायण सिंह सर्किल पर गया था। वहां पर एक बदमाश उसे झांसा देकर 920 रुपए और एटीएम कार्ड लेकर चलता बना।
घटना 28 फरवरी की है। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।