जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में रिटायर्ड शिक्षिका के खाते से साइबर ठगों ने 13 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी ममता मेहरोत्रा ने मामला दर्ज करवाया कि वह रिटायर्ड शिक्षिका है। रिटायर्ड मेंट में मिले रुपयों में से उसने बैंक में 25 लाख रुपए की एफडी करवाई थी।
बैंक कर्मचारी रक्षित नायर ने जबरन उसे क्रेडिट कार्ड दे दिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से सात बार में 13 लाख रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता उसे बैंक से कॉल आने पर लगा , जब बैंक कर्मचारियों ने उसे 13 लाख रुपए की रिकवरी जमा करवाने को कहा। ठगी का पता चलने पर उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के खाते से निकाले 5 लाख
मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवक के खाते से दूसरे बैंक के खाते में दो बार में पांच लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। ठगी का पता पीड़ित को बैंक जाने पर लगा। इस पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार बस्सी कचौलिया निवासी रामफूल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से अपेक्स सर्किल मालवीय नगर गया था। वहां पर उसने अपने बैंक खाते की जानकारी ली तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से दो बार में पांच लाख रुपए दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। उसका बैंक खाता कचौलिया स्थित इंडियन बैंक में है। उसके बैंक खाते से 1.20 और 3.80 लाख रुपए एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर कर लिए गए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है।