जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक युवक के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने 2.90 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नारायण वाटिका निवासी आशुतोष कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके क्रेडिट कार्ड से किसी ने दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। ठगी का पता पीड़ित को बैंक खाता संभालने पर लगा। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगे साढ़े पांच लाख
मुरलीपुरा थाना इलाके में मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े पांच लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बादशाहपुरा विराटनगर निवासी साहिब सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि धीरेंद्र ओझा ने मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने के नाम उससे कई बार में साढ़े पांच लाख रुपए ले लिए।
आरोपी ने उसे करीब 8-9 पहले नौकरी लगाने का झांसा दिया था। आरोपी ने उसे नौकरी भी नहीं लगवाई और न ही उसे रुपए लौटाए। आरोपी रुपए मांगने पर उसे धमका रहा है। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।