जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में एक व्यक्ति ने आईपीओ में लगाए गए रुपयों से होल्ड हटाने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च कर कॉल किया। आरोपी द्वारा मांगी गई जानकारी देने और उसके भेजे लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से ठगों ने 2 लाख 47 हजार रुपए निकाल लिए।
पुलिस के अनुसार कंवर नगर निवासी बाबूमल ने मामला दर्ज करवाया कि उसने आईपीओ में रुपए लगा रखे थे। उसके कुछ राशि पर होल्ट आया हुआ था उसे हटवाने के लिए उसने एसबीआई के कस्टमर केयर के नम्बर सर्च कर उन पर कॉल किया। कस्टमर केयर पर बैठे व्यक्ति ने उससे सारी जानकारी ली और उसे एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके खाते से 2 लाख 47 हजार रुपए निकल गए। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एटीएम बदलकर खाते से निकाले 79 हजार
बजाज नगर थाना इलाके में बातों में उलझाकर युवक का एटीएम बदलकर उसके खाते से 79 हजार 867 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार महावीर नगर निवासी राजीव अजमेरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा हर्षित बरकत नगर स्थित एटीएम पर रुपए निकालने गया था। वहां पर एक युवक ने उसे बातों में उलझाकर एटीएम बदल लिया और फिर उसके खाते से 79 हजार 867 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।