जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में क्रेडिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय लेन-देन पर भारी शुल्क का बहाना कर उसे बंद करने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 64 हजार रुपए निकाल लिए। इस ठगी को लेकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांधी नगर निवासी मदन लाल बैरवा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। फोन कर्ता ने स्वयं को एसबीआई कर्मचारी बताकर जानकारी दी कि उसके क्रेडिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय लेन-देन हो रहा है। लेन-देन का शुल्क 12 हजार 500 रुपए है। इसे बंद करने के लिए आपके मोबाइल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के कुछ समय बाद ही उसके खाते से 18002, 20045, 17097 और 9500 रुपए निकाल लिए गए। इस पर उसके खातों से 64 हजार 444 रुपए की ठगी की गई। इसके बाद उसने बैंक से सम्पर्क कर सारा लेन-देन रुकवा दिया। पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेडीए से मकान तुड़वाने की धमकी देकर मांगे रुपए
विश्वकर्मा थाना इलाके में जेडीए से मकान तुड़वाने की धमकी देकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले दो महिलाओं ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच एएसआई मदन लाल ने बताया कि जे एस कॉलोनी निवासी मीरा देवी और गोविंद नगर निवासी पूनम कंवर ने मामला दर्ज करवाया कि जगदीश, विष्णु, मुकेश और मनीष ने उनके मकान तुड़वाने की धमकी देकर रुपए मांगे। रुपए नहीं दिए तो आरोपियों ने उनका मकान जेडीए के प्रवर्तन दस्ते से तुड़वा दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।