October 18, 2024, 7:57 pm
spot_imgspot_img

दौसा पुलिस की नवाचारी पहल: ‘दौसा प्रीमियर लीग’ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

जयपुर/दौसा। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू ने कहा कि खेलों के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है। साहू रविवार को यहां राजेश पायलट स्टेडियम में जिला पुलिस की नवाचारी पहल ‘दौसा प्रीमियर लीग’ क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पुलिस महानिदेशक ने दौसा पुलिस की अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस साल प्रदेश की पुलिस में इस प्रकार का यह पहला प्रयास है, जो बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्थानों पर क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें जन समुदाय की व्यापक भागीदारी रही है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस और जनता के बीच अच्छा समन्वय स्थापित होता है, जो पुलिस वर्किंग के अलावा सामान्य समय में भी मददगार साबित होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को जनता के साथ मिलकर विभागीय काम से हटकर कुछ अलग करने का अवसर मिलता है, जो उनमें एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है।

पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शिनी ने कहा कि इस आयोजन से पुलिस का जनता के साथ जुड़ाव मजबूत होगा। साथ ही, पुलिस को आमजन के साथ काम करने और जीतने की प्रेरणा मिलेगी।

रेंज के अन्य जिलों में भी अपनाने की घोषणा

जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा ने कहा कि आमजन से जुड़ाव के लिए शुरू किए गए इस नवाचारी अध्याय को यहां निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने दौसा प्रीमियर लीग को कम्यूनिटी पुलिसिंग का विस्तार गतिविधि बताते हुए कहा कि इससे पुलिस कार्यप्रणाली में एक नई दशा और दिशा मिलेगी। उन्होंने इस अभिनव पहल को रेंज के अन्य जिलों में भी अपनाने की घोषणा की।

32 टीमों में पुलिसकर्मियों एवं अन्य युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया

इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने समापन समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस साल डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में पुलिस को खेलों के माध्यम से विशेषकर युवाओं एवं आमजन से जुड़ने का आह्वान किया था। उसी सोच के अनुरूप इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 32 टीमों में पुलिसकर्मियों एवं अन्य युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एक पूर्णतः महिला खिलाड़ियों की टीम थी।

आमजन ने भरपूर सहयोग कर किया नवाचारी पहल का स्वागत

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महवा, लालसोट, बांदीकुई एवं दौसा के स्टेडियमों में 10 दिन तक आयोजित मैचों में आमजन ने भरपूर सहयोग कर इस नवाचारी पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से पुलिस में एक सकारात्मक वातावरण स्थापित करने में मदद मिली है। साथ ही, समाज के नए साथियों के जुड़ने से पुलिस का आसूचना तंत्र मजबूत होगा।

हॉस्पिटल हैरियर’ टीम बनी पहली चैंपियन

‘हॉस्पिटल हैरियर’ टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में ‘बेजुपाड़ा ब्रेवो’ टीम को एक विकेट से हराकर ‘दौसा प्रीमियर लीग’ क्रिकेट प्रतियोगिता की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। ‘हॉस्पिटल हैरियर’ के आशुतोष तिवाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

बेजुपाड़ा ब्रेवो’ के संगीत मीणा बने ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ लीग

पूरी प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। ‘बेजुपाड़ा ब्रेवो’ टीम के संगीत मीणा को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ लीग’ का खिताब प्रदान किया गया। इसी प्रकार ‘लालसोट लॉयंस’ के सागर को ‘बेस्ट फील्डर ऑफ लीग’, ‘बालाजी मैजिक’ के अनु सिंघल को ‘बेस्ट बॉलर ऑफ लीग’, ‘बसवा ब्लास्टर’ के अनिल शर्मा को ‘बेस्ट बैट्समैन ऑफ लीग’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। फाइनल मुकाबले में विपरीत परिस्थितियों में पांच छक्के लगाने वाले ‘बेजुपाड़ा ब्रेवो’ टीम के बल्लेबाज अभिषेक को ‘विशेष पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश , जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, उप वन संरक्षक अजीत उचोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles