जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में नाले में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मृतक सुबह शराब के नशे में होना सामने आया है।
थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि सीतापुरा एरिया के आसवाल सर्किल के पास सोमवार सुबह नाले में युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले में उतरकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है और मजदूर प्रतीत होता है। पुलिस मृतक के पहचान के साथ परिजनों की तलाश के प्रयास कर रही है।