जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में एक खाली प्लॉट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामले की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।
थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि सोमवार सुबह विनायक विहार में स्थित एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
जिसके बाद मृतक की शिनाख्त बिंदायका निवासी सुनील वर्मा (25) के रुप में हुई । पुलिस ने शव के पास से कुछ टेबलेट के पैकेट भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि सुनील नशे का आदि था और नशे की टेबलेट लेता । अधिक डोज लेने के कारण उसकी मौत हुई है।