जयपुर। बगरू थाना इलाके में एक नवजात बच्चे के शव को शॉल में लपेटकर कचरे के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल अज्ञात परिजनों की तलाश में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई भोपाल सिंह ने बताया कि नरवरिया सेज निवासी जगदीश प्रसाद (32) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह प्लंबर का काम करते है और बगरु रिको एरिया में काम करने गया था। दोपहर बाद वह थड़ी पर बैठकर चाय पी रहा था। इस दौरान महालक्ष्मी फैक्ट्री के पास कचरे के ढेर में नवजात बच्चे का शव शॉल में लिपटे दिखाई दिया। नवजात बच्चे का शव मिलने का पता चलने पर पुलिस सूचना दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद शव को सीएचसी बगरू की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि नवजात का जन्म एक दिन पहले होना लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।