जयपुर। बस्सी थाना इलाके में एक मंदिर परिसर में गाय का मृत बछड़ा डालने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में पडौसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार काडू पटेल की ढाणी हंसमहल निवासी रामकरण ने मामला दर्ज करवाया कि उनके मंदिर परिसर में धापा देवी ने गाय का मृत बछड़ा डाल दिया। इससे तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलमारी से जेवरात पार: दो नौकरानियों पर जताया चोरी का शक
एक परिवार शादी की सालगिरह प्रोग्राम में गया था। वापस लौटा तो अलमारी से सोने चांदी के जेवरात पार मिले। इस पर पीड़ित परिवार ने गांधी नगर थाने में घर में काम करने वाली 2 नौकरानियों पर शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार जगराज मार्ग निवासी मंजू सुराणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ दोस्त की शादी की सालगिरह प्रोग्राम में गई थी। वापस लौटी तो अलमारी में चाबी लगी मिली। अलमारी खोलकर देखा तो उसमें रखे दो सोने के कंगन और एक सोने का सेट नहीं मिला। दोनों का वजन करीब 13 तोला था। हालांकि घर पर उसका पति और काम करने वाली बीना बाई थी। उसे शक है कि सीमा और शांति बाई ने अलमारी से जेवरात पार किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई सुमन देवी कर रही है।