March 14, 2025, 11:50 am
spot_imgspot_img

जमीनी विवाद में एक परिवार पर जानलेवा हमला, पीड़ितों ने लगाया पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते काम नहीं करने का आरोप

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड जिले के प्रागपुरा थाना इलाके में स्थित पावटा में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जहां आरोपितों ने उन्हें एक गाड़ी में ले गए और मारपीट कर दूसरी जगह फैक कर फरार हो गए। इस हमले में परिवार के कई लोग घायल हो गए। इस घटना के तेरह दिन बाद भी मुख्य आरोपित सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे ।

इधर पीड़ितों ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते काम नहीं करने का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार भी लगाई है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की चेतावनी दी है। जबकि पुलिस का कहना है कि अब तक सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं और शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

इस मामले में पीड़ित परिवार ने पत्रकारों को अपनी आपबीती सुनाई कि ग्यारह दिसंबर को पावटा इलाके में बडनगर वीर तेजाजी नगर में हथियार की नोंक पर महिलाओं का अपहरण और मारपीट कर दी गई। इसके बाद उन्होंने जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

साथ ही पीड़ितों ने जमीन विवाद में राजीनामा करने और जबरन जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर पुलिस को शिकायतें की गई। लेकिन पुलिस अनदेखी करती रही। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हमले में 30-35 लोग शामिल थे। लेकिन पुलिस ने अभी तक सात आरोपियों को पकड़ा है और उसमें भी मुख्य आरोपी फरार है।

भाजपा विधायक के रिश्तेदार भी शामिल

पीड़ितों का कहना है कि मामले में भाजपा विधायक कुलदीप धनकड़ के रिश्तेदार भी शामिल हैं। इसके चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है। ऐसे में पीड़ित परिवार ने मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराने, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की चेतावनी दी है। वहीं इस मामले में विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि पुलिस ने सात आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इसमें उनके जिस रिश्तेदार का नाम लिया जा रहा है। वह भी शामिल है। इस घटना में मेरा कोई कोई दखल नहीं है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

विराट नगर डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि ग्यारह दिसंबर को घटना के संबंध में प्रागपुरा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी हेमंत समेत अन्य शेष आरोपियों की तलाश जारी है। इसके अलावा पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles