जयपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रथिष्टा को लेकर जयपुर के मंदिरों के अलावा प्रदेश की गौशालाओं में भी भव्य आयोजन हुए। श्रीपिंजरापोल गौशाला, टोंक रोड, जयपुर में भारतीय गौशाला सहयोग परिषद व श्रीपिंजरापोल गौशाला समिति के संयुक्त् तत्वावधान में प्रात: पंचगव्य से गौमाता का स्नान कराया गया। परिषद के संरक्षक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि साथ ही गौठान की साफ-सफाई कर शाम को लाइटिंग की गई।
गौशाला परिसर में देर रात तक गौमाता को रामधुनी सुनाई गई। शाम 4 बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ के बाद भगवान राम दरबार का पूजन कर भक्तों ने गौमाता का अभिषेक किया। देर शाम को गौशाला परिसर में गाय के गोबर से बने 5100 दीपकों से दीप महोत्सव मनाया गया। दीप महोत्सव के बाद गौभक्तों के लिए प्रसादि का भी आयोजन किया गया।