जयपुर। जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके में जालसाजी से प्रॉपर्टी बेचने वाले दोषियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर पीड़ित ने जयपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस सबंध में विधायकपुरी थाने में पीड़ित की ओर से दो साल पहले धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था।
विधायकपुरी थाने में सूरजपोल निवासी अकील अहमद की पत्नी ने साल-2022 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था कि चमेली मार्केट में उन्होंने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। खरीद गई प्रॉपर्टी का पट्टा व डॉक्यूमेंट भी उनके नाम पर है। आरोप है कि आरोपित पड़ोसी ने जालसाजी कर उनकी प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ हिस्सा बेचान कर दिया। विधायकपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई।
पीड़ित अकील अहमद ने रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनकी दर्ज एफआईआर पर पुलिस ने आरोपित व उसके साथियों को दोषी माना। जुर्म प्रमाणित होने के बाद भी अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि विवाद को लेकर आरोपित की तरफ से उसको लगातार धमकाया जा रहा है।
पुलिस अफसरों से पीड़ित ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस अफसरों ने मामले की जांच एसओजी को करने के आदेश दिए है। एसओजी की ओर से मामले की जांच की जा रही है।