जयपुर। संस्कृति क्लब की ओर से लगाई जा रही दो दिवसीय पलक राखी एंड लाइफ़स्टाइल एग्जीबिशन लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पोस्टर विमोचन किया। क्लब अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनका क्लब 3 अगस्त और 4 अगस्त 2024 को उत्सव महेश्वरी भवन विद्याधर नगर सेक्टर 2 में पलक राखी एंड लाइफ़स्टाइल एग्जीबिशन लगाने जा रहा है। एग्जीबिशन का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा । क्लब का में उद्देश्य छोटे उद्योग करने वालों को एक छत के नीचे लाना और जो महिलाएं अपने घर से कम कर रही हैं।
उनको स्वावलंबी बनाना और जो महिलाओं में हुनर छिपा हुआ है। उनको बाहर निकलना है महिलाओं को रोजगार प्रदान करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। इसमें उनकी मदद कर रही है। प्रियंका गौतम, अलका अग्रवाल, नेहा खंडेलवाल , अर्चना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल औश्र तृप्ति अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से पोस्टर विमोचन कराया और उन्हें अपने प्रोग्राम में आने का निमंत्रण किया। इसमें हैंडमेड राखी बच्चों के खिलौने जूते चप्पल कुर्तियां बेडश इमिटेशन ज्वेलर और अपने जीवन से जुड़ी हुई हर तरह की स्टाल रहेगी और खाने.पीने की स्टालों भी रहेगी ।