जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को बुधवार देर शाम को जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी में सामने आया है कि बदमाश ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बैरवा को मारने की धमकी दी है।
इसके बाद जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम तैनात ड्यूटी ऑफिसर ने धमकी भरा फोन आने की सूचना पुलिस के आलाधिकारी को दी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम इंचार्ज ने जिस नंबर से फोन आया। उस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। मोबाइल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल आई। पूर्व जिला पुलिस और लाइन का जाब्ता जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचा। जेल विभाग को सूचना देकर सर्च शुरू कर दी।