जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम लला के विराजमान होने और उसे ऐतिहासिक दिन बनाने को लेकर राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें शासन उप सचिव अनिल कुमार शर्मा ने आदेश में कहा है कि 22 जनवरी को अध्योध्या में राम लला के विराजमान होने पर सभी अराजकीय मंदिरों में साफ -सफाई के साथ सजावट कराई जाए ,साथ ही लाईट की रोशनी के अलावा मिट्टी व गाय के गोबर से बने दीपकों से रोशनी की जाए।
प्रत्येक मंदिरों में सत्संग ,सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा के पाठ के साथ अध्योया में होने वाली राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण बड़ी स्क्रीम के माध्यम से आमजन को दिखाया जाए। संपूर्ण मंदिरों में आरती के बाद प्रसाद वितरण कराया जाए। 22 जनवरी से आमजन को जागरूक करने के लिए होर्डिग बोर्ड व बैनर लगाए जाए।