जयपुर। वैशाखी पर्व पर रविवार को पानीपेच स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भी गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा पहुंचकर मत्था टेका और शबद कीर्तन एवं लंगर सेवा में भाग लिया। उन्होंने सिख समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर विधायक शर्मा ने गुरुद्वारा परिसर में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 25 लाख रुपए की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा की। विधायक शर्मा ने कहा कि दशमेश गुरु श्री गोबिंद सिंह ने मुगल शासन में निर्दोषों को धार्मिक उत्पीड़न से बचाने के लिए बैसाखी पर खालसा पंथ की स्थापना की और त्याग एवं बलिदान का संदेश दिया।
यह पर्व साहस, समानता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक बना चुका है। शर्मा ने पंज प्यारे भाई दया सिंह, भाई धर्म सिंह, भाई हिम्मत सिंह, भाई मोहकम सिंह और भाई साहिब सिंह को भी याद किया। बता दें कि शहर के गुरुद्वारों में सुबह से ही आसा दी वार, नितनेम कीर्तन और शबद गुरबानी कीर्तन सहित विभिन्न आयोजन हुए। इस दौरान विशेष दीवान भी सजाए गए। गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।