जयपुर। चैत्र के नवरात्र में गायत्री परिवार के सभी शक्तिपीठों और चेतना केन्द्रों में सामूहिक साधना और हवन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ सहित किरण पथ मानसरोवर के वेदना निवारण केन्द्र में गायत्री परिवार के साधक प्रतिदिन गायत्री महामंत्र की 27 माला का जप करेंगे।
गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में 9 से 17 अप्रैल तक आत्मकल्याण और विश्व कल्याण के लिए सामूहिक नवरात्रि साधना अनुष्ठान होगा। पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को नवरात्रि सामूहिक साधना अनुष्ठान का संकल्प लिया गया। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक सोहन लाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार, 9 अप्रैल को सुबह 6: 30 से 7 तक घट स्थापना, देव आह्वान एवं पूजन होगा। प्रतिदिन सुबह साढ़े सात बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा।
प्रतापनगर के सेक्टर-10, कुंभा मार्ग स्थित गायत्री चेतना केंद्र में 9 अप्रैल को सुबह 6:30 से 8 बजे नवरात्रि पर सामूहिक देव पूजन, घट स्थापना अनुष्ठान संकल्प कार्यक्रम होगा। श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार चेतना केन्द्र पर या घर पर गायत्री महामंत्र का जप कर सकेंगे।
गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा की ओर से विकासनगर विस्तार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में वासंतिक नवरात्र पर सामूहिक साधना होगी। शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन सुबह आठ बजे से हवन होगा।
मुरलीपुरा में 11 स्थानों पर हुआ हवन
जयपुर, गृहे-गृहे गायत्री उपासना अभियान के अंतर्गत सद्कर्म और सद्ज्ञान का संदेश देने के उद्देश्य से गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ की ओर से मुरलीपुरा में ग्यारह स्थानों पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक सुदेश शर्मा ने बताया कि विकास नगर विस्तार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में यजमान आचार्य वरण हुआ। कार्यकर्ताओं की टोली ने मुरलीपुरा स्कीम, नांगल जैसा बोहरा और विकास नगर के अलग-अलग स्थानों पर यज्ञ करवाया।
सभी यजमानों के यहां देव स्थापना करवाकर नित्य प्रति गायत्री उपासना का संकल्प करवाया गया। गायत्री परिवार की ओर से सभी को गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा साहित्य भेंट किया गया। सभी यजमानों को आचार्य महेन्द्र मिज्ञा वैदिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान मांग्यावास मानसरोवर की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे भेंट किए गए। संस्थान के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि संस्थान की ओर से गर्मी के मौसम में परिंदों का जगह-जगह निशुल्क वितरण किया जाएगा।