जयपुर। आगरा रोड स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर में हनुमंत जन्मोत्सव के दूसरे दिन बृज के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। बृज के कलाकारों ने रासलीला और फूलों की होली पर नृत्य कर भक्तजनों को भाव -विभोर कर दिया। हनुमंत जन्मोत्सव में फूलों की होली में भक्तों ने जमकर फूलों की होली खेली और बृज कलाकारों के साथ नृत्य कर हनुमान जी महाराज को रिझाने का प्रयास किया।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमत् जन्मोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को शाम 6 बजे भारतीय कला संस्थान के कलाकारों ने रासलीला और फूलों की होली की प्रस्तुतियां दीं। हनुमत् जन्मोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को भजन संध्या में पद्मश्री मुन्ना मास्टर और सम्पत दाधीच भजन प्रस्तुत करेंगे।