जयपुर। मुरलीपुरा स्कीम स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर में सोमवार सुबह हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हे फूल बंगले में विराजमान किया गया। जिसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात बालाजी महाराज की आरती की।
इस उपलक्ष्य पर मंदिर प्रांगण को आकर्षण तरीके से सजाया गया। शाम को मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुरलीपुरा स्कीम से बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी हाजरी बाबा के समक्ष दर्ज कराई। अंत में उत्सव में सभी ने प्रसादी ली तथा शीतल पेय का आनंद लिया।
मंदिर के पदाधिकारी महेश मित्तल तथा अनिल कुमार शर्मा ने बताया जन्मोत्सव के प्रति कॉलोनी बासियों में बहुत अधिक उत्साह था।