जयपुर। श्री प्रेमभाया महोत्सव के संस्थापक, ढूंढ़ाड़ी भाषा के भक्त कवि और आयुर्वेदाचार्य युगल किशोर शास्त्री आयुर्वेदाचार्य की 108 वीं जयंती भक्ति संगीत समारोह के साथ श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा टोंक रोड शिवदासपुरा-चंदलाई स्थित मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार, श्री हरियुगल विहार में मनाई गई।
इस अवसर पर श्री प्रेमभाया सरकार के फूल बंगले की झांकी सजाई गई भक्ति संगीत में दीपक शर्मा ने सांवरिया पार लगाज्यो, म्हाने भूल बिसर मत जाज्यो …. लोकेश सैनी ने आओ, आओ जी कन्हैंया गुण गावां छां
मन-मन्दिर मांही बुलावा छां …..
राघव खंडेलवाल ने हे कृष्ण कब तुम कृपा करोंगे गरीब बालक बुला रहे हैं, लगी है आशा पधारने की, खुशी में आंसु लुटा रहे हैं… के साथ हरि मोहन गोयल, पुनीत खण्डेलवाल, बनवारी सैनी, अभिषेक साहू सहित अन्य भक्तों ने भक्त युगल जी की रचनाओं से भक्ति रस बरसाया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष पताकाओं और रोशनी कर सजाया गया। । श्रीहरियुगल विहार के अलावा जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर में भी युगल जयंती के उपलक्ष में विशेष पूजा अर्चना की गई।