November 21, 2024, 11:39 pm
spot_imgspot_img

डीजीपी ने पांच साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने वाले हेड कॉन्स्टेबल हरिराम व कांस्टेबल मुनेश को किया सम्मानित

जयपुर। महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कोटपूतली जिले के गांव नारेडा से गत रविवार को अगवा की गई 5 साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से सकुशल छुड़ाने और आरोपी को दस्तयाब करने के लिए सजगता और कर्त्तव्यपराणता का परिचय देने वाले नीम का थाना के दो पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल हरि राम एवं कांस्टेबल मुनेश को नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

साहू ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में नीम का थाना जिले में थाना सदर के अंतर्गत चौकी टोड़ा के इंचार्ज हैड कांस्टेबल हरि राम को 15 हजार नगद व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र व कांस्टेबल मुनेश को 10 हजार नगद व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र प्रदान किए।

डीजीपी साहू ने इस अवसर पर दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्तव्य निष्ठा के साथ मेहनत करते हुए बालिका व अपहरणकर्ता को दस्तयाब करने में दोनों पुलिसकर्मियों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने हरिराम एवं मुनेश को आगे भी इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी से कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर आईजी पुलिस जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक भी मौजूद रहे।

जयपुर रेंज आईजी टांक ने बताया कि कोटपूतली जिले के ग्राम नारेडा से 8 सितम्बर को 5 साल की बालिका के अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर एसपी वंदिता राणा के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी राजेंद्र, एसएचओ कोटपूतली राजेश, एसएचओ सरुण्ड इमरान व एसएचओ पनियाला मोहर सिंह को मय जाब्ता के बालिका की सघन तलाश में लगाया गया।

अपहरण की सूचना पर तुरंत हर तरफ नाकाबंदी कराई गई। बालिका की तलाश में लगी टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज से एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बालिका को पाटन की तरफ ले जाता हुआ पाया गया। जिस पर पाटन रोड के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तथा अज्ञात व्यक्ति के हुलिए व बालिका के उम्र से पुलिस थाना पाटन व नीम का थाना पुलिस को अवगत कराया गया।

पुलिस थाना नीम का थाना सदर की तरफ जाने वाले रास्तों पर सख़्त नाकाबंदी करवाई गई तथा जिला कोटपूतली से लगायी गयी टीमें बालिका व अपहरणकर्ता की तलाश में लगी रही व सीसीटीवी चेक करते हुए पीछा करती रही। दौरान तलाश पुलिस थाना नीमकाथाना सदर के एसएचओ के निर्देश पर पुलिस चौकी टोडा के इन्चार्ज हैड कांस्टेबल हरि राम व कांस्टेबल मुनेश द्वारा भी अपने क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध को देखे जाने पर हैड कांस्टेबल हरिराम व कांस्टेबल मुकेश द्वारा अपहरणकर्ता को पकड़ने का प्रयास किया गया, इसी बीच अपहरण कर्ता बालिका व मोटरसाइकिल को छोड़कर पहाड़ियों में भाग गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों से सहयोग लिया। फिर पहाड़ी पर चढ़कर अपहरणकर्ता का स्थानीय नागरिकों की मदद से पीछा कर बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। वहीं दोनों पुलिसकर्मियों ने अपहरणकर्ता महावीर गुर्जर निवासी लाखा की नांगल पुलिस थाना हरसोरा को भी गिरफ्त में ले लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles