जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में मनाए जा रहे धनुर्मास महोत्सव का पौष बड़ा प्रसादी के साथ समापन हुआ।
श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में दिनांक 16 दिसंबर 2023 से गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मनाये जा रहे धनुर्मास महोत्सव का पौष बड़ा प्रसादी के साथ समापन हुआ। धनुर्मास महोत्सव में एक महीने तक नित्य गोदा अम्मा जी की पूजा अर्चना वैदिक विधि से विद्वानों द्वारा की गई। नित्य तिरूप्पावै के पासूरों का श्रवण भगवान को कराया गया। इस अवसर पर नित्य चावलों से निर्मित व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया।
रविवार 14 जनवरी को पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
मकर संक्रांति का पर्व दिनांक 15 जनवरी को मनाया जाएगा। स्नान एवं दान पुण्य करने वालों की भीड़ रविवार 14 जनवरी को भी श्री गलता जी में आई। श्री गलता पीठ द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय की व्यवस्था की गई एवं श्रद्धालुओं को बड़ा–हलवा प्रसादी वितरित की गई। सोमवार को भी मकर सक्रांति पर स्नान–दान पुण्य के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय की व्यवस्था की गई है।