जयपुर। दुर्गापुरा स्थित महारानी फॉर्म बृहस्पति धाम मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधार्थ के लिए डालडा फैक्ट्री फ्लाईओवर के आगे दिशा सूचक निगम पार्षद वार्ड नम्बर-81 के सान्निध्य में समाज सेवी संगीता व्यास एवं विनोद व्यास द्वारा लगाया गया। इस दिशा सूचक यंत्र से बृहस्पति धाम मंदिर के भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी। यह दिशा सूचक जयपुर में बृहस्पति धाम मंदिर महारानी फॉर्म हाउस स्थित फ्लाई ओवर के आगे ही स्थापित किया गया है।
गौरतलब है कि बृहस्पति धाम मंदिर का निर्माण 7 जुलाई 2009 को पूरा हुआ था। ये मंदिर दुर्गापुरा स्थित महारानी फॉर्म के द्रव्यवती नदी के तट पर स्थित है। इस सुंदर मंदिर को बनाने का निर्णय गुरु नरेंद्र शर्मा ने लिया था। सूत्रों के बताए अनुसार गुरु नरेंद्र शर्मा को एक दर्शन हुआ जिसमें भगवान देव गुरु बृहस्पति ने उन्हें भगवान बृहस्पति के लिए एक भव्य मंदिर बनाने का निर्देश दिया । यह कार्य, गुरु नरेंद्र शर्मा ने भगवान बृहस्पति के आशीर्वाद से 45 दिनों के भीतर पूरा किया।