जयपुर। 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए मत्स्य विभाग के डायरेक्टर (आईएएस) प्रेमसुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को एसीबी ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों अफसरों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। दोनों अफसरों को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी टीम ने टोंक रोड स्थित ऑफिस से अरेस्ट किया था। इनके ठिकानों पर की गई सर्च में एसीबी को प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट मिले है।
एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि मत्स्य विभाग के डायरेक्टर (आईएएस) प्रेमसुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को एसीबी टीम ने 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को पकड़ा था। जयपुर एसीबी टीम ने दोनों अफसरों को टोंक रोड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया। एसीबी ऑफिस में दोनों अफसरों से पूछताछ के साथ उनके तीन ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई थी। सर्च कार्रवाई में उनके ठिकानों से एसीबी टीम को प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट व हथियार मिलना सामने आया है। शनिवार दोपहर रिश्वत में पकड़े गए दोनों अफसरों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें कोर्ट के आदेश पर दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
डायरेक्टर के कहने पर एडिशनल डायरेक्टर ने ली थी घूस
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी। अगस्त-2023 में उसने टोंक में फिश फार्मिंग के लिए टेंडर लिया था। नवंबर में लाइसेंस के लिए डिमांड की, लेकिन लाइसेंस नहीं दिया गया। लाइसेंस के लिए कई बार चक्कर लगाने के बाद उससे कहा गया कि एक लाख रुपए की व्यवस्था करो। परिवार केएसीबी में शिकायत करने पर गुरुवार को ही वैरिफिकेशन करवाया गया।