जयपुर। भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नवनियुक्त महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने गुरुवार को केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर का दौरा कर सीडीटीआई जयपुर में व्याख्यान के लिए आने वाली प्रमुख गेस्ट फैकल्टी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय गुप्त प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि प्रारंभ में इस संस्थान में आगमन पर सर्वप्रथम महानिदेशक को डबल गार्ड द्वारा सलामी दी गई।
इसके उपरांत उन्होंने सीडीटीआई जयपुर कैंपस का भ्रमण किया। अंत में महानिदेशक द्वारा सीडीटीआई जयपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक संपर्क सभा आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एकजुट होकर कार्य करने का सुझाव देते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा तथा उनके निराकरण के निर्देश दिए गए।