जयपुर। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों तथा राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
पुलिस महानिदेशक साहू ने कहा कि आज हम विकसित गणतंत्र के नागरिक होना हमारा सौभाग्य हैं। यह गणतंत्र हमें आजादी के आंदोलन में देश की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अनगिनत अमर शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुआ है।
साहू ने कहा कि राजस्थान पुलिस की कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और सेवाभाव पर हम सभी को नाज़ है। देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है। संविधान की मूल भावना के अनुरुप आचरण और व्यवहार करते हुए देश में शांति और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
पुलिस महानिदेशक ने इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और जवानों से अपील की है कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप प्रदेश में जनसेवा और जनसुरक्षा के ध्येय को सर्वोपरि रखते हुए आने वाले समय में और अधिक सज़गता के साथ अपने कर्त्तव्यों के सतत निर्वहन का संकल्प लें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर द्वारा लिखित और संविधान सभा द्वारा अंगीकृत संविधान हमें अधिकार सम्पन्न बनाता है,वहीं कर्तव्यों के प्रति भी सावचेत करता है,हमें इसके प्रति प्राण-प्रण से समर्पित होकर लोकतंत्र के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गण तंत्र में गण का सम्मान और गण के लिए तंत्र का अधिकतम और कुशलतम उपयोग हो इसी संकल्पना के साथ अंत्योदय और सुशासन के संकल्प के साथ केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है। उन्होने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सभी मिलकर भारत की समृद्धि के लिए अग्रणी आपणों राजस्थान के लिए अपनी भागीदारी निभाएं।