November 21, 2024, 6:30 pm
spot_imgspot_img

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने लिया वीआरएस,यू.आर.साहू बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक

जयपुर। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अपने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्‍कीम (वीआरएस) ले लिया। उनके वीआरएस को राज्य सरकार ने तत्काल मंजूर भी कर लिया है। उनके स्थान पर कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए शुक्रवार को सबसे वरिष्ठ आईपीएस उत्कल रंजन साहू (यू.आर.साहू) को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक  बनाया गया है। अब स्थाई पुलिस महानिदेशक के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस लिया है। उमेश मिश्रा को 27 अक्टूबर 2022 को पुलिस महानिदेशक  बनाया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति का नियमित समय 30 अप्रैल का था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किसी राज्य के पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की तय की गई प्रक्रिया के अनुसार उनका कार्यकाल 3 नवम्बर 2024 तक था। 

राजस्‍थान के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए उत्‍कल रंजन साहू मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। उत्‍कल रंजन साहू भारतीय पुलिस सेवा में 1988 बैच के अधिकारी हैं। इनका जन्‍म 20 जून 1964 को हुआ है। एम.टेक. (इंजी. भूविज्ञान) की डिग्री रखने वाले आईपीएस उत्‍कल रंजन साहू अभी राजस्थान पुलिस में महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल होमगार्ड पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इनको पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्‍त चार्ज दिया गया है।

बता दें कि राजस्‍थान के नए पुलिस महानिदेशक उत्‍कल रंजन साहू ने 18 नवंबर 1991 को जोधपुर एएसपी पद से पुलिस सेवा शुरू की थी। इसके बाद आईपीएस उत्‍कल रंजन साहू सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, धौलपुर व जोधपुर जिले में एसपी पद पर भी रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles