जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोंक टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता, टोड़ारायसिंह जिला टोंक तकनीकी सहायक – द्वितीय (लाईनमैन) उपेन्द्र कुमार कुशवाह को परिवादी से चार हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की टोंक टी को परिवादी ने शिकायत दी कि घरेलू कनेक्शन करने की एवज में तकनीकी सहायक – द्वितीय (लाइनमैन) उपेन्द्र कुमार कुशवाह आठ हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी टोंक टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक – द्वितीय (लाइनमैन) उपेन्द्र कुमार कुशवाहा को चार हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गयाहै। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा परिवादी से शिकायत करने से पूर्व ही तीन हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल चुका है।