जयपुर। दीपावली के पावन पर्व से पूर्व लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान, युवा जागृति संगठन अमृत ग्रुप,रौनक फैशन,व पूज्य सिंधी पंचायत डिफेंस कॉलोनी गुर्जर घाटी के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरुरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जल महल की पाल पर मिठाईयां,फुलझड़ी,फल,चिप्स,बिस्कुट, क्रीमरॉल, चॉकलेट,कचौरी,फ्रूटी,जूस, लाइट डेकोरेशन के लिए झालर,दीपक आदि सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी,राजन सरदार,किशन पूजानी,गिरधारी कृष्णानी,कुंदन लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रौनक फैशन की घी वालों के रास्ते की ओर से 2 सौ कुर्ते पजामे जरुरतमंद बच्चों को वितरण किए गए।