December 13, 2024, 3:13 am
spot_imgspot_img

बेजुबानों को लेकर भी संवेदनशील जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी बेजुबानों को लेकर भी संवेदनशील हैं। जिला कलक्टर ने शनिवार को बस्सी स्थित हिंगोनिया गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने गौशाला में गोवंश के लिए चारे, पानी, रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने नंदीशाला, नेपियर घास की खेती, बायोगैस प्लांट, पशु चिकित्सालय एवं पशु आईसीयू वार्ड का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घायल गौवंश की बेहतर देखभाल करने एवं बाड़ों में पंखे लगाने के लिए निर्देशित किया साथ ही बारिश के मौसम में गौवंश को परेशानी ना हो इसके लिए टीनशेड एवं बाड़ों गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गाय के बछड़े को अपने हाथों से दूध पिलाया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौशाला में पौधारोपण भी किया। डॉ. सोनी ने गौशाला प्रबंधकों को गौशाला में आने वाले नए गौवंश में से गायों, नर गौवंश एवं बछड़ों को अलग-अलग बाड़े में रखने के लिए भी निर्देशित किया। गौशाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी श्री प्रेमानंद एवं श्री रघुवरदास ने डॉ. सोनी को गौशाला प्रबंधन की जानकारी प्रदान की।

जिला कलक्टर के दौरे के दौरान बस्सी उपखण्ड अधिकारी श्री मुकुट चौधरी, पशु चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक, डॉ. आर.एस. मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles