जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर चौकी टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचनानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संदिग्ध अधिकारी ललित कुमार विभाग के हॉस्टल एंव अन्य संस्थाओं के ठेकेदारों से उनके बिल पास करने की एवज में रिश्वत की राशि संकलित कर विभाग के राजकीय वाहन बाड़मेर से जालोर की तरफ जा रहा हैं।
जिस पर एसीबी की टीम ने आकस्मिक चेकिंग की कार्रवाई करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार की कार की सीट के पास की डिक्की में 50 हजार रुपये व सीट पर रखे उनके जैकेट में 23 हजार 800 रुपये सहित कुल 73 हजार 800 रुपये मिले। जिसके संबंध में पूछताछ पर संदिग्ध अधिकारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बाड़मेर को एक गोपनीय सूचना मिली कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर और अतिरिक्त प्रभार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाड़मेर ललित कुमार पदस्थापन जालोर में हैं, साथ ही उनके पास बाड़मेर एंव सिरोही का अतिरिक्त प्रभार भी हैं।
जो बाड़मेर में राजकार्य से आया हुआ हैं, एंव विभाग के हॉस्टल एंव अन्य संस्थाओं के ठेकेदारों से उनके बिल पास करने की एवज में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार रिश्वत की वसूली कर रहा हैं, एंव उक्त राशि लेकर बाड़मेर से उनके विभाग के राजकीय वाहन से जालोर की तरफ जायेगा।
जिस पर उनके विरूद्ध नियमानुसार आकस्मिक चैकिंग कार्यवाही का आयोजन कर उसे बाड़मेर से जालोर जाते ग्राम सरनू में संदिग्ध राशि 73 हजार 800 रूपये सहित दस्तयाब किया है। एसीबी की टीम संदिग्ध अधिकारी ललित कुमार से पूछताछ करने में जुटी है।