जयपुर। जोधपुर से जयपुर घुमने आए दम्पति की पांच वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद आमेर थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आमेर में स्थित मावठे से बच्ची का शव ढूढ निकाला। थानाधिकारी अंतिम शर्मा के बताए अनुसार मूलता ओडिशा हाल जोधपुर निवासी अनंत मंडल अपनी पत्नी व पांच वर्षीय बच्ची मिष्ठी मंडल के साथ शुक्रवार को जोधपुर से जयपुर घुमने के लिए आए थे।
इसी दौरान बच्ची हाथ छुडा कर मावठे की तरफ चली गई। थोड़ी देर बाद परिजनों को जब बच्ची का ख्याल आया तो उसे चारों तरफ ढूढा। लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। इस पर अनंत मंडल ने आमेर थाने पहुंच कर बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई।
आमेर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्ची मावठे की तरफ जाती हुई नजर आई। पुलिस ने बच्ची के मावठे में डूबने की आशंका जताते हुए गोताखोरों की मदद से मावठे में छानबीन शुरु की। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शनिवार सुबह मावठे से बच्ची का शव बाहर निकाला। मृतक मिष्ठी के पिता अनंत मंडल एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर कार्यरत है।
जिनकी पोस्टिंग जोधपुर में है। अचानक से मिष्ठी के लापता होने पर उन्होंने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद सिविल डिफेंस के 17 लोगों ने मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की। लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम को कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह टीम ने अपना रेस्क्यू फिर से शुरू किया। जिसके बाद बच्ची का शव टीम ने बरामद कर लिया।